लखनऊ: LDA ने की बड़ी कार्रवाई...एक कॉलोनी में सील किए 24 निर्माण, नोटिस चस्पा

लखनऊ: LDA ने की बड़ी कार्रवाई...एक कॉलोनी में सील किए 24 निर्माण, नोटिस चस्पा
एलडीए द्वार सील किया गया निर्माणाधीन भवन, 2- एलडीए द्वारा चस्पा ध्वस्तीकरण का नोटिस।

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को गोमती नगर विस्तार के ग्राम-सरसवां में विकसित की जा रही नियम विरुद्ध कॉलोनी में 24 आवासीय व व्यवसायिक निर्माण सील करके ध्वस्तीकरण के नोटिस चस्पा किए। इसके अलावा टीम ने आलमबाग, आशियाना व पीजीआई क्षेत्र में होटल समेत तीन निर्माण सील किए।

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-7, पुलिस मुख्यालय के पीछे ग्राम-सरसवां में बिल्डर अखंड प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह व हरीओम द्वारा विकसित की जा रही कालोनी बिना स्वीकृत लेआउट के मिली। इन बिल्डरों द्वारा बेचे गए प्लाटों पर उदय प्रताप, सुमंत सिंह, आकाश, डाॅ. सीमा सिंह, देवाशीष श्रीवास्तव, धर्मराज यादव, दिलीप यादव, बाल गोविंद सिंह, गुलरेज अहमद, मोनू तिवारी, मनोज यादव, सुनील तिवारी, पूजा तिवारी, शीलू, ज्योति सिंह, प्रशांत राना, राहुल सिंह, उमाशंकर, चन्द्र प्रकाश मिश्रा, राजेन्द्र सिंह, विजय कुमार, राज कुमार, सीके पाल व उदय प्रताप सिंह द्वारा 21 आवासीय भवन, दो वेयर हाउस व एक विज्ञापन एजेंसी का निर्माण किया गया था।

टीम ने पुलिस बल के साथ सभी निर्माणाधीन भवन सील करते हुए ध्वस्तीकरण के नोटिस चस्पा किए। इससे पहले भी इन सभी को नोटिस जारी करके निर्माण ध्वस्त किए थे। कार्रवाई के बाद फिर निर्माण करने लगे।

इसके अलावा प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि करतार सिंह व अन्य द्वारा कानपुर रोड योजना के सेक्टर-डी-1 में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण व आलमबाग के मधुवन नगर में सुखलाल मार्ग पर शैलेन्द्र सिंह, रेशू पठान व अन्य द्वारा काॅम्पलेक्स निर्माण करने पर सील किया। इसके अलावा हैवतमऊ मवैया के सरस्वतीपुरम में डाॅ. वीरेन्द्र यादव द्वारा 1866.02 वर्गमीटर क्षेत्रफल में होटल का निर्माण करने पर सील किया। यहां स्वीकृत शमन मानचित्र के अनुसार अशमनीय भाग न हटाने पर दोबारा कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- इटावा, मथुरा और वृंदावन के अस्पताल होंगे उच्चीकृत, 3.51 करोड़ स्वीकृत