Rampur News : खालिस्तानी गतिविधियों में निर्दोषों को नहीं फसाएं जांच एजेंसियां
तराई सिख महासभा, सिख संगठन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब के पदाधिकारियों की बैठक
बैठक में मौजूद तराई सिख महासभा, सिख संगठन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब के पदाधिकारी।
बिलासपुर, अमृत विचार। सिख संगत ने बैठक कर जांच एजेंसियों से खालिस्तानी गतिविधियों को लेकर निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न किए जाने की मांग की है। कहा गया है कि समाज सेवा का कार्य करने वालों को भी फंसाया जा रहा है।
नैनीताल हाईवे स्थित एक होटल परिसर में तराई सिख महासभा, सिख संगठन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब के पदाधिकारियों की बैठक हुई। आरोप लगाया कि पीलीभीत कोतवाली में गुरसेवक सिंह विर्क के खिलाफ पुलिस द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर गुरसेवक सिंह द्वारा शस्त्रों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में भय का माहौल है, लेकिन, जिस फोटो को आधार पर गुरसेवक सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है वो पूरी तरह फर्जी है। उन्हें षड्यंत्र के तौर पर फंसाया गया है। इसलिए प्रशासन और जांच एजेंसियां मामले की सत्यता देखें और किसी निर्दोष पर कार्रवाई न करें।
कहा कि गुरसेवक एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति है और अपने परिवार को शांति के साथ पाल रहा है। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना कोविड के दौरान बेसहारा लोगों का इलाज कराया। इसके लिए पीलीभीत जनपद के जिलाधिकारी उसे सम्मानित भी किया है। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नानकमत्ता साहिब के डायरेक्टर प्रतिपाल सिंह सिख, सलविंदर सिंह कलसी और तराई सिख महासभा के जागीर सिंह जख्मी ने बैठक को संबोधित किया। बैठक में पलविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, गुरमुख सिंह, निर्मल सिंह, राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, प्रभजीत सिंह, सूरत सिंह, सतवंत सिंह, फतेह सिंह, जीत सिंह, संतोख सिंह रंधावा, कुलवंत सिंह, दविंदर सिंह विर्क, बलबीर सिंह विर्क, लखविंदर सिंह विर्क, अमनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : रामपुर : सोते रह गए परिजन, किशोरी को लेकर फरार हो गया युवक...तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज