मनमानी : तबादले के दो माह बाद भी चौकी पर ड्यूटी कर रहा सिपाही

अमृत विचार, बहराइच। अगस्त माह में पुलिस अधीक्षक ने मूर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर चौकी में तैनात सिपाही का विशेश्वरगंज में स्थानांतरण कर दिया था। इसके बाद भी सिपाही चौकी में ही ड्यूटी कर रहा है। कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना चौकी में सिपाही दिलीप कुमार की तैनाती थी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने …
अमृत विचार, बहराइच। अगस्त माह में पुलिस अधीक्षक ने मूर्तिहा कोतवाली के अमृतपुर चौकी में तैनात सिपाही का विशेश्वरगंज में स्थानांतरण कर दिया था। इसके बाद भी सिपाही चौकी में ही ड्यूटी कर रहा है।
कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना चौकी में सिपाही दिलीप कुमार की तैनाती थी। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जिले के कई सिपाहियों का स्थानांतरण किया था। जिसमें चौकी में तैनात सिपाही दिलीप कुमार का स्थानांतरण विशेश्वरगंज थाने में किया था।
एसपी ने 25 अगस्त को जारी किए गए आदेश में पेज चार के क्रमांक संख्या 130 पर सिपाही नाम जारी करते हुए तबादला कर दिया था। लेकिन अभी तक सिपाही ने चौकी नहीं छोड़ी है। वह पुराने स्थान पर ही ड्यूटी कर रहा है। इसकी जानकारी होने पर लोग तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह मामले की जांच करा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- तबादला : राजधानी में सात इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव, दो लाइन हाजिर