लखनऊ: अतीक की पत्नी ने लिखा सीएम योगी को पत्र, अपने बच्चों को लेकर की ये फरियाद

लखनऊ: अतीक की पत्नी ने लिखा सीएम योगी को पत्र, अपने बच्चों को लेकर की ये फरियाद

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम से मुलाकात का समय माँगा है। साथ ही इस चिट्ठी में उसने जिक्र किया है कि कुछ पुलिस वाले मेरे बच्चों पर …

लखनऊ, अमृत विचार। पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद की पत्नी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम से मुलाकात का समय माँगा है। साथ ही इस चिट्ठी में उसने जिक्र किया है कि कुछ पुलिस वाले मेरे बच्चों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने की कार्रवाई कर रहे हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाइस्ता ने कहा कि उन्होंने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। पत्र में लिखा है कि उनके 18-20 साल के पढ़ने वाले बच्चे जेल भेजे जा रहे हैं। 18 साल के बेटे अली को फंसाया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए कि किन लोगों की साजिश से ऐसा हुआ। साथ ही शाइस्ता ने सीएम से मिलने का समय भी माँगा है।

बताते चलें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद से जुड़े कई मामलों में पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। लगातार पुलिस उसकी अवैध सम्पत्तियों को कुर्क करने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें-डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल चैंपियनशिप : ग्राउंड में दिखा खिलाड़ियों का उत्साह