बाराबंकी: देवा शरीफ के नौचंदी मेले में उमड़े जायरीन, बनी रही जाम की स्थिति

बाराबंकी: देवा शरीफ के नौचंदी मेले में उमड़े जायरीन, बनी रही जाम की स्थिति

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार को देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह शरीफ पर आयोजित नौचन्दी में जायरीनो की भीड़ उमड़ी। बाहर से आए हुए जायरीन कस्बे में जाम की समस्या से दिन भर जूझते रहे। मजार शरीफ पर होने वाली नौचन्दी के दौरान पूरा आस्ताना परिसर और मजार रोड ‘या वारिस- हक …

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार को देवा शरीफ में हाजी वारिस अली शाह की दरगाह शरीफ पर आयोजित नौचन्दी में जायरीनो की भीड़ उमड़ी। बाहर से आए हुए जायरीन कस्बे में जाम की समस्या से दिन भर जूझते रहे।

मजार शरीफ पर होने वाली नौचन्दी के दौरान पूरा आस्ताना परिसर और मजार रोड ‘या वारिस- हक वारिस के जयकारों से गूंजता रहा। जायरीन (श्रद्धालु) कतारबद्ध होकर दरगाह पर अकीदत पेश करने में तल्लीन थे। श्रद्धालुओं ने चादर, फूल व इत्र पेश कर सरकार से अमन चैन की दुआ मांगी।

कार्तिक उर्स के बाद पड़ी नौचंदी में देर रात तक अकीदतमंदों की भीड़ मजार पर अपनी अकीदत पेश करने में तल्लीन रही। जायरीनो की सुरक्षा के लिए देवा कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने काफी संख्या में पुलिस के जवान लगाए जो चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे। भारी भीड़ के चलते कुर्सी चौराहे पर कई बार जाम की स्थिति रही। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस कर्मी जूझते रहे।

ये भी पढ़ें-बहराइच: चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार