किच्छा: जानलेवा हमले के तीन दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने से रोष

किच्छा: जानलेवा हमले के तीन दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने से रोष

किच्छा, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह विक्की एवं उनके भाई पर हुए जानलेवा हमले एवं फायरिंग के मामले में 3 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की। कोतवाली प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को शांत कराते …

किच्छा, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह विक्की एवं उनके भाई पर हुए जानलेवा हमले एवं फायरिंग के मामले में 3 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की। कोतवाली प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

भाजपा नेता एवं नगर पालिका के नामित सभासद राजीव सक्सेना के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की। भाजपा नेता राजीव सक्सेना ने कहा कि विगत 25 अक्टूबर की रात्रि पुरानी गल्ला मंडी, किच्छा निवासी विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह विक्की के भाई गुरप्रीत सिंह से आरोपी वेद, विजय यादव, अजय यादव, मुकेश श्रीवास्तव ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की।

गुरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया कि विजय यादव ने जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया, जिससे वे बाल-बाल बच गया। इसी दौरान दूसरी गोली लोड करने के बीच भाई राजेंद्र सिंह ने आरोपी को पकड़ लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अजय, वेद एवं मुकेश ने धारदार हथियार से राजेंद्र सिंह के सिर पर हमला कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने जल्द रिपोर्ट दर्ज करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। मौके पर अंशुल गंगवार, सुल्तान सिंह, संतोष शर्मा, सचिन गंगवार, किशोर कुमार, अंशु श्रीवास्तव रहे।

ताजा समाचार