बरेली: रोडवेज ने बढ़ाये बसों के फेरे, बहनों को नहीं होगी किसी प्रकार की दिक्कत
बरेली, अमृत विचार। भैया दूज पर बहनें अपने भाईयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं। जिन बहनों की शादी हो जाती है वह हर साल भाई दूज पर भाई को तिलक करने अपनी ससुराल से मायके आती हैं। ऐसे में बहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर …
बरेली, अमृत विचार। भैया दूज पर बहनें अपने भाईयों को तिलक कर उनकी लंबी उम्र की दुआ करती हैं। जिन बहनों की शादी हो जाती है वह हर साल भाई दूज पर भाई को तिलक करने अपनी ससुराल से मायके आती हैं। ऐसे में बहनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको लेकर रोडवेज ने बसों के फेरे दो गुना कर दिये हैं। रोडवेज ने परिक्षेत्र की 669 बसों को विभिन्न रूठों पर लगाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि भैया दूज पर सुबह 5 बजे से यात्रियों को बसें मिलेंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाई दूज पर बन रहा भाइयों के लिए विशेष योग, जानें क्या रहेगा शुभ समय?
उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी बसों के फेरे बढ़ा दिये हैं। इस दौरान दिल्ली, देहरादून, गाजियाबाद, मेरठ, सहरनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, बदायूं, आगरा, मथुरा आदि विभिन्न मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ा दिये हैं। आरएम दीपक चौधरी ने पीलीभीत, बदायूं, बरेली डिपो व रूहेलखण्ड डिपो के एआरएम को जिम्मेदारी सौंपी है कि रूट पर जाने वाली बसों की सघन जांच के बाद ही रूट पर भेजी जायें। स्टेशन इंचार्ज को निर्देश देते हुये कहा गया है कि भैयादूज पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुये उसी रूट पर बस का संचालन किया जाये, यात्रियों की भीड़ न लगने दी जाये।
ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने की तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा