बरेली: तीन दिन में जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ की बढ़ी कार्रवाई, 2455 रेल यात्रियों से वसूला 14.44 लाख किराया और जुर्माना

बरेली: तीन दिन में जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ की बढ़ी कार्रवाई, 2455 रेल यात्रियों से वसूला 14.44 लाख किराया और जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। त्योहार मौके पर ट्रेनों के अंदर अनियमित व बिना टिकट के यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में अनाधिकृत यात्रियों पर लगाम कसने के लिए रेल प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। दिवाली पर तीन दिन के अंदर ही बरेली जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे …

बरेली, अमृत विचार। त्योहार मौके पर ट्रेनों के अंदर अनियमित व बिना टिकट के यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में अनाधिकृत यात्रियों पर लगाम कसने के लिए रेल प्रशासन द्वारा बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। दिवाली पर तीन दिन के अंदर ही बरेली जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने रेलवे को भारी कमाई कराई है। सिर्फ तीन दिन में ही स्टाफ द्वारा 14.44 लाख रुपये किराया व जुर्माना बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ चलने वाले यात्रियों से वसूल किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: छठ पूजा पर ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना टेढ़ी खीर, कई की वेटिंग लिस्ट पहुंची 200 के पार

दिवाली पर लगभग हर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के कोच ठसाठस भरे रहे। जिसको जहां जगह मिली सफर करने ट्रेन में चढ़ गया। ऐसे में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा शनिवार, रविवार व सोमवार को अभियान चलाकर 2455 बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ चलने वाले यात्रियों से जुर्माना वसूला। 22 शनिवार को 1001 मामलों में 606900 रुपसे, रविवार को 914 मामलों में 478500 रुपये गया। जिससे रेलवे को राजस्व में भारी बढ़ोतरी हुई है। ट्रेनों के अंदर छठ पूजा के मौके पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी ऐसे में यह अभियान आगे भी जारी रहने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: सूर्यग्रहण के चलते बस अड्डों पर यात्रियों को लगा ग्रहण, पसरा रहा सन्नाटा

ताजा समाचार