DU के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस भुगतान की डेट बढ़ी, जानें अंतिम तिथि  

DU के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस भुगतान की डेट बढ़ी, जानें अंतिम तिथि  

नई दिल्ली। सीट आवंटन के पहले दौर के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस के भुगतान की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी गई है। इससे पहले प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर थी। ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय: वीसी केयर फंड ने …

नई दिल्ली। सीट आवंटन के पहले दौर के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस के भुगतान की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी गई है। इससे पहले प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर थी।

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय: वीसी केयर फंड ने छात्रों को दीपावली से पहले दी बड़ी राहत

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने एक अधिसूचना में कहा, ‘उम्मीदवारों के अनुरोध पर और दिवाली त्योहार को देखते हुए, उम्मीदवारों द्वारा फीस के भुगतान की अंतिम तिथि मंगलवार, 25 अक्टूबर, 2022 अपराह्न दो बजे तक बढ़ा दी गई है।’

विश्वविद्यालय ने कहा है कि जो उम्मीदवार मंगलवार तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करने में विफल रहते हैं, वे बाद के किसी भी सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) दौर में भाग नहीं ले पाएंगे। उसने कहा, ‘केवल वे उम्मीदवार जो सीएसएएस राउंड- एक के प्रवेश शुल्क का भुगतान करेंगे, उन्हें ही अपग्रेड (समुन्नयन) का विकल्प मिलेगा।’

रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले दौर के सीट आवंटन में 80,164 में से 72,800 से अधिक उम्मीदवारों ने कॉलेज और उन्हें आवंटित पाठ्यक्रम स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, शनिवार रात आठ बजे तक केवल 24,000 लोगों ने ही अपनी फीस जमा की है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा कि खाली सीट बुधवार को प्रदर्शित की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने कहा, ‘इसके बाद, जिन उम्मीदवारों ने सीएसएएस राउंड- एक में प्रवेश लिया है, वे ‘अपग्रेड’ का विकल्प चुन सकते हैं और अपनी उच्च प्राथमिकताओं को बुधवार, 26 अक्टूबर, 2022 सुबह 10 बजे से बृहस्पतिवार, 27 अक्टूबर 2022, शाम 04:59 बजे तक फिर से ऑर्डर कर सकते हैं।’

दिल्ली विश्वविद्यालय में, 67 कॉलेज, विभागों और केंद्रों में 79 स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश पहली बार विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के अंकों के माध्यम से दिया जा रहा है। पिछले साल तक, प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से दिया जाता था।

ये भी पढ़ें- UP NEET UG Counseling 2022: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन

ताजा समाचार

कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश