हल्द्वानी: मौत का संदेशा धनतेरस की भोर, काली हुई तीन घरों की दिवाली

हल्द्वानी: मौत का संदेशा धनतेरस की भोर, काली हुई तीन घरों की दिवाली

हल्द्वानी, अमृत विचार। धनतेरस की भोर मौत का संदेश लेकर आई और पल भर में तीन घरों की दिवाली काली हो गई। तीन अलग-अलग मार्गों पर हुए तीन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। अपनों के मौत की खबर त्योहार की सुबह घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पहला हादसा बरेली रोड पर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। धनतेरस की भोर मौत का संदेश लेकर आई और पल भर में तीन घरों की दिवाली काली हो गई। तीन अलग-अलग मार्गों पर हुए तीन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। अपनों के मौत की खबर त्योहार की सुबह घर पहुंची तो कोहराम मच गया। पहला हादसा बरेली रोड पर हुआ, दूसरा चोरगलिया रोड पर और तीसरा भीमताल रोड पर। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

सड़क हादसे में एक्सिस बैंक कर्मचारी देवेन्द्र सिंह की मौत
शान्तिपुरी। हल्द्वानी से डयूटी से लौट रहे एक्सिस बैंक कर्मी की अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। घायल को एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

शान्तिपुरी जवाहरनगर निवासी देवेन्द्र सिंह (32) पुत्र स्व: मोहन सिंह बोरा हल्द्वानी स्थित एक्सिस बैंक में कार्यरत थे। देवेन्द्र शुक्रवार रात बैंक से ड्यूटी कर लौट रहा था। वह उधमसिंहनगर की सीमा पर लालकुआं के शमसानघाट के पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। परिवार में मां सरस्वती, बड़े भाई रविन्द्र, भाभी किरन व भतीजी आरिका का रोकर बुरा हाल है।

पेड़ से टकराया वाहन, बेवा मां के बेटे की मौत
हल्द्वानी। मुर्गियां लेकर जा रहा वाहन पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस हादसे में बेवा के बेटे की मृत्यु हुई है।
कटघरिया निवासी अभिषेक पाल (22) पुत्र स्व.पप्पू लाल यहां अपनी मां के साथ प्रेम सिंह थापा के घर में किराए पर रहता था। अभिषेक की मां सब्जी का ठेला लगाती है और कुछ माह पहले ही अभिषेक के पिता की मौत हो गई थी। बताया जाता है बीती गुरुवार को अभिषेक मुर्गियों के वाहन से जा रहा था और रात चोरगलिया रोड पर उसका वाहन एक पेड़ से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि वाहन की तेज गति और चालक को झपकी लग जाने की वजह से ये हादसा हुआ है।

एचएमटी के पास खाई में गिरा तेल का टैंकर
हल्द्वानी। तेल लेकर पिथौरागढ़ जा रहा टैंकर आधी रात हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव खाई से निकाला। दुनी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ निवासी खुशाल सिंह (30) पुत्र राजेंद्र सिंह यहां अपने माता-पिता व भाई के साथ रहता था।

खुशाल गंगोलीहाट के ही रहने वाले इंद्रा धानिक का तेज टैंकर संख्या यूके 04 सीवी 9335 चलाता था। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम चार बजे खुशाल ने बेलबाबा के पास डिपो से छह हजार लीटर डीजल और छह हजार लीटर पेट्रोल भराया था। रात करीब 12 बजे वह भीमताल रोड पर एचएमटी से करीब आधा किलोमीटर ऊपर पहुंचा था। पुलिस का अनुमान है कि संभवत: झपकी लग जाने की वजह से टैंकर खाई में गिरा और चालक की मौके पर मौत हो गई।

ताजा समाचार