बहराइच: नेता जी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे… मुलायम के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

बहराइच। समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जिले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त कर नेता जी को श्रद्धांजलि दी। सपा के कार्यकर्ताओं ने मिहींपुरवा नगर में उपस्थित होकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण …
बहराइच। समाजवादी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जिले में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त कर नेता जी को श्रद्धांजलि दी। सपा के कार्यकर्ताओं ने मिहींपुरवा नगर में उपस्थित होकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व विधायक रमेश गौतम ने कहा कि नेताजी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। जिन्हें जानने व समझने के लिए उनकी जीवनी के एक एक अंश को पढ़ना होगा। उनका व्यक्तित्त्व बहुत विराट था इसलिए लोग उनका तहेदिल से आदर व सम्मान करते थे। राजनीति में आने के बाद नेताजी ने दबे कुचले लोगों को विपन्नता के अंधेरे से खींचकर बाहर निकाला और उन्हें राजनीतिक शिखर तक ले गए ।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे। उनका निधन राजनीतिक जगत की अपूरणीय क्षति है। निवर्तमान विधान सभा अध्यक्ष विश्राम सिंह यादव ने कहा नेताजी के निधन पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।
इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता जुग्गी लाल यादव, सरदार सतनाम सिंह, राम सिंह यादव प्रदीप गौतम, संतोष चौरसिया, इरफान खान सहित काफी संख्या में समाजवादी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर शिवपुर विकास खंड के कर्पूरी ठाकुर सभागार पिपरी माफी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें विधान सभा महसी सेक्टर के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभा को सविता महासभा के जिलाध्यक्ष सीताराम केसरी ने नेता जी के राजनीतिक पहलुओ पर प्रकाश डाला।
सभा में प्रधान संजेश वर्मा,सुभाष चन्द्र सोनकर,डाक्टर जेपी शुक्ला,शाहिदुल्ला बी डी सी, मनीजर यादव बसपा उपाध्यक्ष महसी,संतोष वर्मा,मेराज अली, प्रधानाचार्य शशि कुमार गुप्ता,अतुल पाण्डेय,रामपाल आर्य,तिलक राम साहू,संजय गुप्ता,रामरूप वर्मा, गुड्डू वर्मा,ननकू मिस्त्री आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: स्टेशन जा रही महिलाओं को हाथियों दौड़ाया, पांच घायल