रुद्रपुर: अनियमितता पाए जाने पर एक स्पा सेंटर का चालान

रुद्रपुर: अनियमितता पाए जाने पर एक स्पा सेंटर का चालान

रुद्रपुर, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा शहर के कई स्पा सेंटरों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान काटा और स्पा संचालकों को अनैतिक देह व्यापार और बाल श्रम जैसे आदि कार्यों को किए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी। बुधवार की देर शाम यूनिट …

रुद्रपुर, अमृत विचार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा शहर के कई स्पा सेंटरों पर छापा मार कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान काटा और स्पा संचालकों को अनैतिक देह व्यापार और बाल श्रम जैसे आदि कार्यों को किए जाने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी।

बुधवार की देर शाम यूनिट प्रभारी बसंती आर्या पुलिस बल के साथ शहर के कई स्पा सेटरों पर पहुंची और एंट्री रजिस्ट्रर की पड़ताल की। इस दौरान सेवेंथ स्काई स्पा एंड सैलून मसाज पार्लर में अनियमितता पाए जाने पर टीम ने चालानी कार्रवाई की और वहां कार्यरत महिलाओं को कानूनी जानकारी देकर उनके अधिकारों के संबंध में अवगत कराया।

टीम प्रभारी ने बताया कि स्पा सेटर हो या फिर होटल किसी भी व्यक्ति के प्रवेश से पहले उसका आधार कार्ड और कोई भी आईडी की वास्तविक कॉपी देखने के बाद दस्तावेजों की फोटो कॉपी जरूर जमा कराई जाएं और रजिस्ट्रर में एंट्री हो। बताया कि स्पा की आड़ में अनैतिक देह व्यापार, बाल श्रम एवं नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर पुलिस हेल्पलाइन एवं पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित क र सकते हैं।