BJP विधायक के बयान पर हंगामा, कहा- देवी लक्ष्मी की पूजा मुस्लिम नहीं करते हैं तो क्या वो धनवान नहीं, जो सरस्वती की पूजा…

BJP विधायक के बयान पर हंगामा, कहा- देवी लक्ष्मी की पूजा मुस्लिम नहीं करते हैं तो क्या वो धनवान नहीं, जो सरस्वती की पूजा…

पटना। भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने देवी देवताओं को लेकर बयान दिया है। बयान से लोगों में नाराजगी है। कई जगह विधायक ललन पासवान की पुतले भी फूंके गए। यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोले खड़गे, ‘सड़क से संसद तक लड़ना होगा’ भागलपुर के पीरपैंती से भाजपा …

पटना। भागलपुर के पीरपैंती से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने देवी देवताओं को लेकर बयान दिया है। बयान से लोगों में नाराजगी है। कई जगह विधायक ललन पासवान की पुतले भी फूंके गए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोले खड़गे, ‘सड़क से संसद तक लड़ना होगा’

उन्होंने कहा कि देवी लक्ष्मी की पूजा मुस्लिम नहीं करते हैं तो क्या वो धनवान नहीं और जो सरस्वती की पूजा नहीं करते वो क्या विद्वान नहीं है। पासवान के इस बयान से हंगामा खड़ा हो गया है। बयान का विरोध जताते हुए पासवान का पुतला भी फूंका है।

बजरंग बली को लेकर दिया बयान
विधायक का बयान देने का सिलासिला यहीं नहीं थमा। बजरंग बली पर बोलते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है बजरंग बली ताकत के देवता माने जाते हैं लेकिन अन्य धर्म के लोग पूजा नहीं करते हैं। अमेरिका का हवाला देते हुए बोले कि अमेरिका में बजरंग बली का कोई भी मंदिर नहीं है वहां बजरंग बली की पूज नहीं होती फिर भी अमेरिका शक्तिशाली राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि न मानो तो भगवान हैं नहीं तो पत्थर हैं। उन्होंने कहा कि जब मान्यता को छोड़कर उसे तर्क की कसौटी से जोड़ेंगे, जब वैज्ञानिक-सामाजिक सोच होगी तो वे लोग भी हमारे जैसे हो जाएंगे।

बयान पर हंगामा देख विधायक ने दी सफाई
बयान पर हंगामा देख विधायक ने तुरंत अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला जा रहा है। ये मेरे खिलाफ बदनाम करने की साजिश है। आगे कहा कि मैं सभी भगवान की पूजा करता हूं। मानने वाले लोग नहीं मानते होंगे लेकिन मैं भगवान को मानता हूं। उन्होंने कहा कि मानो तो भगवान है न मानो तो पत्थर मैंने ये कहा था।

यह भी पढ़ें- गांधी परिवार के भरोसेमंद Congress King Mallikarjun Kharge के पास कितना पैसा? यहां जानिए सबकुछ

ताजा समाचार