बहराइच : गांव में हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, मकान गिराया

अमृत विचार, मोतीपुर/ बहराइच। मोतीपुर रेंज के पेटरहा गांव में सोमवार रात को हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। इसके अलावा किसानों की गन्ने की फसल को नष्ट कर दी। हाथियों के उत्पात से रात भर जागते रहे। मोतीपुर वन क्षेत्र के ग्राम पेटरहा में सोमवार रात को …
अमृत विचार, मोतीपुर/ बहराइच। मोतीपुर रेंज के पेटरहा गांव में सोमवार रात को हाथियों का झुंड पहुंच गया। हाथियों ने ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। इसके अलावा किसानों की गन्ने की फसल को नष्ट कर दी। हाथियों के उत्पात से रात भर जागते रहे।
मोतीपुर वन क्षेत्र के ग्राम पेटरहा में सोमवार रात को हाथियों झुंड पहुंच गया। हाथियों की आवाज सुनकर गांव के लोग भयभीत हो गए। हाथियों के झुंड ने एक घर को ध्वस्त कर दिया। किसी तरह पीड़ित परिवार वहां से बच कर निकला। इसके बाद हाथियों का उत्पात बढ़ता ही गया। हाथियों ने केले और गन्ने की फसल को भी नष्ट कर दिया। उसके बाद लोग शोर मचाने लगे। काफी मशक्कत करने के बाद हाथियां जंगल में गयी।
दो दिन पहले खड़िया गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया था जिसमें किसान सुदर्शन प्रजापति अक्षय कुमार की किसानों की गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया था। कई दिनों से मोतीपुर वन रेंज में हाथियों का झुंड मौजूद है।
वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर महेंद्र मौर्य ने बताया कि हाथियों के आने की सूचना मिली है। मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है। हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का आकलन करा कर किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी ।लोगों को जंगल में न जाने एवं सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: हाथियों का झुंड गन्ने के खेतों के बाद अब घरों को बना रहे निशाना