हल्द्वानी: दीपावली में सुरक्षा व्यवस्था को शाम चार से आठ स्थलों पर तैनात रहेंगे पुलिस जवान
हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने एसएसपी, एसपी व यातायात प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस बल को शाम चार से आठ बजे तक कार्यालयों के बजाए सड़कों पर तैनाती …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंगलवार को डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने एसएसपी, एसपी व यातायात प्रभारियों की वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस बल को शाम चार से आठ बजे तक कार्यालयों के बजाए सड़कों पर तैनाती रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उन्होंने कहा कि दीपावली में मुख्य बाजारों में एचएचटीयू, महिला पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीमें तैनात रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने पैदल गश्त, बैरिकेडिंग पर गहन चेकिंग, बैंक व एटीएम में कड़ी नजर, फायर यूनिट की तैनाती के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी थाना प्रभारी पटाखों की दुकानों को निर्धारित स्थानों में ही लगवाएं। निर्देश दिए कि चौराहों पर विशेष ध्यान देते हुए ड्यूटी लगाई जाए।
इसके साथ ही जिले के कंट्रोल रूम से ड्यूटी पर भेजे गए जवानों की लोकेशन की जानकारी ली जाएगी। कहा कि दीपावली में सभी थानों में बैठक का आयोजन किया जाए, जिससे शांति व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और जवानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।