चित्रकूट: जिले के 5,787 किसान पीएम किसान निधि पाने में हुए अपात्र

चित्रकूट, अमृत विचार। जिले में 5,787 किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं। सोमवार को 1,27,660 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे गए। 16,085 किसानों का भूलेख सत्यापन लंबित है। उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले किसानों को 12वीं किस्त …
चित्रकूट, अमृत विचार। जिले में 5,787 किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं। सोमवार को 1,27,660 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे गए। 16,085 किसानों का भूलेख सत्यापन लंबित है।
उप कृषि निदेशक राजकुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली से पहले किसानों को 12वीं किस्त के रूप में तोहफा दिया है। सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र गनीवां एवं कृषि विभाग में किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। बताया कि जिले के 3167 किसान मृतक एवं 2620 किसान भूमिहीन पाए गए हैं, जिनको योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है। बचे किसानों के भूलेख सत्यापन के लिए सभी ब्लाकों एवं जिले स्तर पर हेल्प डेस्क बनाई गई है।
सत्यापन के बाद पात्र पाए गए किसानों के खाते में भी जल्द धनराशि आ जाएगी। नए नियम के तहत अब सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए ई केवाईसी कराना पड़ेगा। साथ ही किसानों का भूलेख सत्यापन होगा।
ये भी पढ़ें-कोरोना की नई लहर! नए वैरिएंट ने भारत में दी दस्तक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी