बरेली: माता-पिता को खाेने वाले बच्चों को सहायता राशि देने में जिला प्रथम

बरेली: माता-पिता को खाेने वाले बच्चों को सहायता राशि देने में जिला प्रथम

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दिवाली से पहले सहायता राशि दी गई है। जिले में 312 बच्चों को चिन्हित करने के बाद उन्हें 64 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कराई गई है। प्रदेश में सबसे अधिक बच्चों को लाभ दिलाने के मामले में …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत दिवाली से पहले सहायता राशि दी गई है। जिले में 312 बच्चों को चिन्हित करने के बाद उन्हें 64 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कराई गई है। प्रदेश में सबसे अधिक बच्चों को लाभ दिलाने के मामले में जिले को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं कक्षा 9 और उससे अधिक की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटाप देने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज में लगा प्रशिक्षण स्वरोजगार कैंप, पांच दिन चलेगा ट्रेनिंग प्रोग्राम

जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जिले में दिवाली से पहले 312 बच्चों को आर्थिक धनराशि प्रदान की गई है। जो बच्चे लैपटॉप के लिए 9 या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ रहे हैं उन्हें लैपटॉप प्रदान करने के लिए भी सूची तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: हर जिले को बनाया जाएगा निर्यात हब, तैयारियों में लगा वाणिज्य एंव कर मंत्रालय- अनुप्रिया पटेल