विकासशील देशों के टीका निर्माताओं की बैठक 20 अक्टूबर से पुणे में

नई दिल्ली। विकासशील देश टीका निर्माता नेटवर्क (डीसीवीएमएन) इस सप्ताह भारत में अपनी 23वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगा, जिसमें महामारी से निपटने की तैयारियों के लिए भविष्य के कदमों पर चर्चा की जाएगी। डीसीवीएमएन के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) पुणे में बैठक की सह-मेजबानी करेगा। सीरम इंस्टीट्यूट में सरकारी एवं नियामक मामलों …
नई दिल्ली। विकासशील देश टीका निर्माता नेटवर्क (डीसीवीएमएन) इस सप्ताह भारत में अपनी 23वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित करेगा, जिसमें महामारी से निपटने की तैयारियों के लिए भविष्य के कदमों पर चर्चा की जाएगी। डीसीवीएमएन के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) पुणे में बैठक की सह-मेजबानी करेगा।
सीरम इंस्टीट्यूट में सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 20 अक्टूबर को करेंगे। हमारे सीईओ अदार पूनावाला, उद्योग जगत की विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियां और वैश्विक गणमान्य व्यक्ति भी इस मौके पर उपस्थिति रहेंगे।’’
ये भी पढ़ें – Bihar: परीक्षा के दौरान हिजाब को लेकर विवाद, छात्रा ने लगाया शिक्षक पर आरोप