मुरादाबाद : यूपी पुलिस का टॉप मोस्ट वांटेड बनने की राह पर खनन माफिया जफर अली

मुरादाबाद,अमृत विचार। फरार खनन माफिया जफर अली यूपी पुलिस के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची में शामिल होने की राह पर है। जफर की गिरफ्तारी की कोशिश में मुरादाबाद पुलिस उसके उपर ईनाम राशि बढ़ाने की योजना बना रही है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए …

मुरादाबाद,अमृत विचार। फरार खनन माफिया जफर अली यूपी पुलिस के टॉप मोस्ट अपराधियों की सूची में शामिल होने की राह पर है। जफर की गिरफ्तारी की कोशिश में मुरादाबाद पुलिस उसके उपर ईनाम राशि बढ़ाने की योजना बना रही है। एसएसपी हेमंत कुटियाल ने कहा कि इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए करने की संस्तुति की गई है। डीआइजी बरेली जोन की मोहर लगते ही जफर की गिरफ्तारी की इनाम राशि एक लाख रुपए हो जाएगी।

उत्तराखंड के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित भरतपुर गांव में 12 अक्टूबर को खनन माफिया जफर व मुरादाबाद पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में गोली लगने से गुरताज भुल्लर की बीवी गुरप्रीत कौर की जहां मौत हो गई, वहीं बदमाशों की गोली व बंधक बनाकर पीटे जाने से एक निरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मी घायल हुए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस को चकमा देकर जफर अली भाग निकला। बदमाशों के कड़े प्रतिरोध के कारण पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। घायल पुलिसकर्मियों का अभी भी मुरादाबाद में उपचार चल रहा है।

वारदात के बाद से ही फरार चल रहे खनन माफिया जफर अली को नए सिरे से दमोह चने की कार्य योजना तैयार करने में पुलिस जुटी है। जफर की अविलंब गिरफ्तारी की कोशिश में अब इनाम राशि दोगुना करने की तैयारी है। सूत्रों की माने तो पूरे घटनाक्रम पर शासन की पैनी नजर है। शासन फरार जफर अली की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि पांच लाख रुपए तक घोषित करने का मन बना चुका है। इनाम राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस की तेजी व शासन की शक्ति से अब यह बात साफ हो गई है कि खनन माफिया जफर अली फिलहाल यूपी पुलिस की टॉप मोस्ट वांटेड सूची में पहले पायदान पर है। ‌

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ऊहापोह के बीच बीती रात, कसमकस व उधेड़बुन में कटा दिन