Matar Makhana Recipe: त्योहारों में इस आसान विधि से घर पर बनाएं मटर मखाना की सब्जी, चाटते रह जाएंगे उंगलियां
Matar Makhana Recipe: पूरा देश इन दिनों त्योहारों के रंग में रंगा हुआ है। दुर्गा पूजा और करवाचौथ खत्म हुई है और अब जल्द ही दीपावली आने वाला हैं। त्योहारों के इस मौसम में घर पर मेहमानों का ताता लगा रहता है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसी रेसिपीज की जो खाने में स्वादिष्ट …
Matar Makhana Recipe: पूरा देश इन दिनों त्योहारों के रंग में रंगा हुआ है। दुर्गा पूजा और करवाचौथ खत्म हुई है और अब जल्द ही दीपावली आने वाला हैं। त्योहारों के इस मौसम में घर पर मेहमानों का ताता लगा रहता है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ ऐसी रेसिपीज की जो खाने में स्वादिष्ट हों और आसानी से घर पर बन जाएं। त्योहारों में कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप मटर-मखाना की टेस्टी (Matar Makhana Recipe) रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस सब्जी को बनाने का आसान तरीका…
ये भी पढ़ें- अपने पति को खुश करने के लिए इन आदतों को अपनाएं, हमेशा बरकरार रहेगा प्यार
मखाना और पेस्ट ऐसे होगा तैयार
- मटर-मखाना बनाने के लिए मटर को उबाल लें।
- वहीं एक पैन में घी गर्म करें और इसमें मखाने को कुछ देर के लिए सेक लें। फिर इन्हें निकाल कर अलग करें।
- पैन में दोबारा घी डालें और फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च और टमाटर फ्राई करें। फिर इसमें काजू भी डालें। अच्छे से भुन जाने के बाद इन चीजों का पेस्ट तैयार करें।
ऐसे लगाएं तड़का
- एक कढ़ाई में सरसों का तेल गर्म करें और इसमें तेज पत्ता, बड़ी इलायची, दाल चीनी, जावित्री, लौंग, जीरा, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें।
- अच्छे से मसाले को भूनें और फिर टमाटर के पेस्ट को इसमें डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- 4 से 5 मिनट तक पकाएं और फिर इसमें कसूरी मेथी और मटर डालें। जरूरत के मुताबिक पानी डालें और फिर इसमें मखाने और नमक को एड करें।
- अच्छे से मिक्स करें 2 से 3 मिनट उबालें और फिर इसमें गरम मसाला डालें। सब्जी तैयार है हरा धनिया से गार्निश करें और सर्व करें।
ये भी पढ़ें- हाथों की टैनिंग हटाकर बनाएं खूबसूरत, अपनाएं ये घरेलू उपाय