मुरादाबाद : पकौड़ी खाने साप्ताहिक बाजार में गए तीन बच्चे लापता
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस बच्चों तक पहुंचने में जुटी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बाजार में पकौड़ी खाने के लिए निकले तीन बच्चे लापता हो गए। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की। कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए लापता हुए बच्चों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लापता तीनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर तीन बच्चों के लापता होने से परिवार वालों का बुरा हाल है।
थाना मूंढापांडे के गांव मिलक मनकरा निवासी राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 15 साल का बेटा रोहिताश, 11 साल का भतीजा शिवम और 10 साल का बेटा कमल रविवार को गांव में ही लगने वाले रविवार के बाजार में पकौड़ी खाने के लिए निकले थे। देर रात तक तीनों वापस नहीं लौटे। जिसके बाद परिजनों ने रविवार के बाजार में भी जाकर जानकारी की। लेकिन कोई पता नहीं चला। रातभर लापता हुए तीनों बच्चों को परिवार वाले तलाश करते रहे। रिश्तेदारों के यहां भी तलाश किया। कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने पर मूंढापांडे थाने आए। थाना मूंढापांडे प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि तत्काल गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बच्चों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : जुआ खेलते पकड़े गए 10 हाईप्रोफाइल जुआरी, सराफा व्यापारी भी शामिल...1.55 लाख कैश बरामद