रामपुर: सीतारामपुर में बेची बरेली से झांसा देकर लाई गईं तीन महिलाएं
पुलिस ने तीनों महिलाओं को कोतवाली भेजा, पूछताछ
मसवासी, अमृत विचार। बरेली से झांसा देकर लाई गई 3 महिलाओं को चौकी क्षेत्र के गांव में बेच दिया गया। नगर में भटकती मिली महिला से पूछताछ में मामला उजागर हुआ। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर दो और महिलाओं को बरामद किया है। पुलिस ने तीनों महिलाओं को कोतवाली भेज दिया है। महिलाओं से पूछताछ जारी है।
बुधवार सुबह नगर के मुख्य मार्ग पर एक महिला दुधमुहे बच्चे के साथ भटकती दिखाई दी। मार्ग पर स्थित एक गृह स्वामी ने महिला से पूछताछ की तब वह गांव में अपना घर बताने में असमर्थ रही। गृह स्वामी ने अपनी बाइक पर महिला को बैठाकर आसपास के गांव में घुमाया। लेकिन महिला के घर का पता नहीं चल सका। जिस पर महिला को पुलिस चौकी पहुंचा दिया गया। पुलिस चौकी में महिला ने बताया कि तीन अज्ञात युवक उसे बरेली से झांसा देकर लाए थे और उसे सीतारामपुर गांव में बेच दिया। दो अन्य महिलाएं भी उसके साथ लाई गईं थीं। तीन दिन पूर्व वह किसी तरह गांव से निकल गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ सीतारामपुर गांव पहुंच गए। चौकी पुलिस ने महिला की निशानदेही पर गांव से दो अन्य महिलाओं को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों महिलाओं को कोतवाली भेज दिया। जहां उनसे पूछताछ जारी है। मामले की जानकारी पर चौकी प्रभारी ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। उनके परिजनों को संपर्क कर बुलाया जा रहा है। जांच के कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें - रामपुर में फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ वाद दायर