Lucknow News : देश के लिये और सिंधु तैयार करने का लक्ष्य : पीवी सिंधु

Lucknow News : देश के लिये और सिंधु तैयार करने का लक्ष्य : पीवी सिंधु

लखनऊ, अमृत विचार: देश में बैडमिंटन की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सही ट्रेनिंग और दिशा निर्देश से भारत बैडमिंटन में नंबर वन बन सकता है। विशाखापट्टम में सरकार के सहयोग से अकादमी तैयार हो रही है। वहां और भी सिंधु तैयार करना ही मेरा लक्ष्य है। यह कहना है ओलंपियन पदक विजेता पीवी सिंधु का। सैयद मोदी बैडमिंटन में बुधवार को पहला मुकाबला जीतने के बाद पीवी सिंधू ने कहा कि भारत सरकार खेल को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। शीर्ष खिलाड़ियों को टॉप्स में शामिल कर विश्वस्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि खेलों के प्रति अब लोगों में जागरुकता बढ़ी है। भारत के खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ओलंपिक में भी आने वाले समय में पदकों की संख्या बढ़ेगी। दो बार सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब जीत चुकी सिंधू ने कहा कि यह प्रतियोगिता मेरे दिल के करीब है। पिछले साल चोटिल होने के कारण यहां नहीं सकी थी। इस बार खिताब जीतकर हैट्रिक पूरी करने की कोशिश होगी। उन्होंने मैच के बारे में कहा कि अनमोल प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। शुरुआत में मुझे कड़ी टक्कर मिली, लेकिन बाद में मैंने अपनी लय हासिल कर ली और जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : पदक के करीब पहुंच कर हार जाने का दर्द आज भी है : लक्ष्य सेन