Lucknow News : पदक के करीब पहुंच कर हार जाने का दर्द आज भी है : लक्ष्य सेन

Lucknow News : पदक के करीब पहुंच कर हार जाने का दर्द आज भी है : लक्ष्य सेन

लखनऊ, अमृत विचार : पेरिस ओलंपिक मेरे जीवन के यादगार लम्हों में शामिल हैं। सेमीफाइनल तक मैने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लेकिन पदक के करीब आकर हारना बहुत ही दुखद रहा। सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन हार जाना आज भी खलता है। यह कहना है देश के नंबर एक शटलर लक्ष्य सेन का। उन्होंने सैयद मोदी बैडमिंटन में पहले दौर में आसान जीत दर्ज की। आज बातचीत में उन्होंने बताया कि पेरिस ओलंपिक में मिली हार को मैंने सबक के तौर पर लिया है।

लॉस एंजिल्स ओलंपिक (जुलाई- 2028) में अभी काफी समय है। उसके लिये कड़ी मेहनत कर रहा हूं। अपनी खामियों को दूर करने की कोशिश में जुटा हूं। अगले ओलंपिक में अगर पदक के करीब पहुंचा तो कोई गलती नहीं करुंगा। उन्होंने कहा कि लखनऊमें खेलना हमेशा से अच्छा लगता है। वर्ष 2018 के बाद सैयद मोदी में कोई भी भारतीय अभी तक चैंपियन नहीं बना है। यहां खिताब जीतने की इच्छा तो है, लेकिन इसके लिये लंबा सफर तय कर करना है। अभी कुछ नहीं कह सकता। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन खेलने के लिए यह समय शानदार है। साथ ही यहां का खाना मुझे बेहद पसंद है। जब भी लखनऊ में आकर खेलने का मौका मिलता है तो इसे नहीं चूकता हूं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : आसान जीत के साथ प्रियांशु दूसरे दौर में