संभल: वाहन की चपेट में आकर चार वर्षीय बच्चे की मौत  

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

चन्दौसी, अमृत विचार।  धनारी थाना क्षेत्र के गांव बकठेर में घर के बाहर खेलने निकले बालक की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना के बाद परिजन बालक को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन उसका शव लेकर घर चले गए। 


गांव बकठेर निवासी देवेंद्र कुमार का इकलौता पुत्र कार्तिक (4) शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। तभी घर के आगे से गुजर रही पिकअप की चपेट में वह आ गया। वाहन का पिछला पहिया उसके के शरीर पर चढ़ गया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए। लोगों ने वाहन चालक को पकड़ लिया। परिजन वाहन चालक के साथ बालक को सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पहुंचे बालक के पिता, दादी भगवानश्री, बुआ विमलेश विलाप करने लगे। उसकी मौत से मां विमला, पिता देवेंद्र कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हो गा। कुछ देर बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए।

रजपुरा । धनारी थाना क्षेत्र में रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर किशोरी की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन और ममेरा भाई बाल बाल बच गए।
क्षेत्र के गांव भकरौली निवासी यशपाल यादव की 15 वर्षीय बेटी लता, बहन पिंकी और ममेरे भाई रोहित के साथ घर के पास दुकान से सामान खरीदने के लिए गई थी। सामान लेने के बाद तीनों घर लौटने लगे। रेल ट्रैक पार करते समय अलीगढ़ से चंदौसी की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से लता की मौत हो गई, जबकि पिंकी और रोहित बाल बाल बच गए। थाना प्रभारी निरीक्षक बाबूराम सिंह गौतम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संबंधित समाचार