AIIMS Jobs 2022: एम्स में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इन पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

अगर आप एम्स में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायबरेली ने फैकल्टी पद पर भर्ती निकाली है। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 100 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.aiimsrbl.edu.in पर जाकर ऑनलाइन …
अगर आप एम्स में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायबरेली ने फैकल्टी पद पर भर्ती निकाली है। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 100 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.aiimsrbl.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर तक जारी रहेगी। बता दें एम्स रायबरेली में फैकल्टी पदों पर भर्ती इंटरव्यू के आधार पर होगी। हालांकि यदि किसी विभाग में आवेदकों की संख्या 30 से अधिक होगी तो लिखित परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Railway Bharti 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार प्रोफेसर और एडिशनल प्रोफेसर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और सारी डिटेल्स जरूर चेक करें।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
बता दें भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1,000 का शुल्क जमा करना होगा। जबकि पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।
भर्ती के संबंध में किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार recruitment.aiimsrbl@gmail.com पर ईमेल या 0535-2979770 पर कॉल कर सम्पर्क कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 अक्टूबर 2022
भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख: 15 नवंबर 2022
ये भी पढ़ें- AAI Jobs 2022: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई