अल्मोड़ा: बिंसर नदी में पुल निर्माण ना होने से बढ़ी दिक्कतें
अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड ताकुला के भकूना गांव में बिसंर नदी पर पुल का निर्माण ना होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बीते दिनों हुई बारिश के कारण बिंसी नदी पर स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल भी बह गया है। जिस कारण अब ग्रामीणों का संपर्क आसपास …
अल्मोड़ा, अमृत विचार। विकास खंड ताकुला के भकूना गांव में बिसंर नदी पर पुल का निर्माण ना होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बीते दिनों हुई बारिश के कारण बिंसी नदी पर स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया अस्थाई पुल भी बह गया है। जिस कारण अब ग्रामीणों का संपर्क आसपास के गांवों से टूट गया है।
विकास खंड ताकुला के भकूना गांव के बीच से होकर बिंसर नदी गुजरती है। लेकिन इस गांव में अन्य क्षेत्रों से जोडऩे वाले बसौली नाइढौल मोटर मार्ग पर बिंसर नदी के पास लंबी मांग के बाद भी कोई पुल नहीं बनाया गया है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने आवागमन के लिए बिंसर नदी पर लकड़ी के अस्थाई पुल का निर्माण किया था लेकिन बीते दिनों हुई बारिश में यह अस्थाई पुल भी बह गया है।
जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने बताया है कि अस्थाई पुल के बह जाने से जहां लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बिंसर नदी के उफान के कारण लोगों की उपजाऊ भूमि भी कट रही है लेकिन इस गांव में लंबी मांग के बाद भी सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए जा सके हैं। नयाल ने प्रशासन से गांव में शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य किए जाने और पुल निर्माण की मांग की है ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।