इटावा: भंडारे की सब्जी खाने से पांच गोवंशों की मौत

चकरनगर/ इटावा, अमृत विचार । भंडारे की सब्जी खाने से पांच गोवंशों की मौत हो गई। पशु चिकित्सक के गांव में न पहुंचने पर ग्रामीणों मे आक्रोश है। चकरनगर के सहसो गांव निवासी शक्ति सिंह ने बताया कि सोमवार को भंडारे का आयोजन हुआ था, जिसमें मठ्ठे की सब्जी बच गई थी। मंगलवार को वह …
चकरनगर/ इटावा, अमृत विचार । भंडारे की सब्जी खाने से पांच गोवंशों की मौत हो गई। पशु चिकित्सक के गांव में न पहुंचने पर ग्रामीणों मे आक्रोश है।
चकरनगर के सहसो गांव निवासी शक्ति सिंह ने बताया कि सोमवार को भंडारे का आयोजन हुआ था, जिसमें मठ्ठे की सब्जी बच गई थी। मंगलवार को वह सब्जी को गांव के बाहर फेंक दी । इस दौरान कुछ गोवंशों ने सब्जी खा ली। सब्जी खाने से पांच गोवंशों तबियत खराब हो गई। आनन-फानन ग्रामीणों ने इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी, लेकिन रात तक पशु चिकित्सक गांव में नहीं पहुंचे।
इलाज में देरी होने के कारण मंगलवार रात शक्ति सिंह, देवेंद्र यादव, शिवा कुशवाह ,भूरे चक और अमित कुमार की एक-एक गोवंश की मौत हो गई। वहीं पशु चिकित्सक के गांव में न पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक के खिलाफ नारेबाजी भी की। डॉक्टर राहुल संखवार ने बताया कि गोवंशों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फूड प्वाइजिंग के कारण गोवंशों की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें-पैमाइश : योगी मंदिर कृषि विवि, शनिदेव मूर्ति ग्राम समाज की अवैध कब्जे की भूमि पर