बरेली: 134 महाविद्यालयों ने नहीं भेजा छात्रवृत्ति का मास्टर डेटा

बरेली: 134 महाविद्यालयों ने नहीं भेजा छात्रवृत्ति का मास्टर डेटा

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 134 महाविद्यालयों ने छात्रवृत्ति का मास्टर डेटा नहीं भेजा है। इसकी वजह से छात्रों की छात्रवृत्ति अटक सकती है। छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति के नोडल अधिकारी प्रो. पीबी सिंह ने संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि 14 अक्टूबर तक मास्टर डेटा उनके कार्यालय …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 134 महाविद्यालयों ने छात्रवृत्ति का मास्टर डेटा नहीं भेजा है। इसकी वजह से छात्रों की छात्रवृत्ति अटक सकती है। छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति के नोडल अधिकारी प्रो. पीबी सिंह ने संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि 14 अक्टूबर तक मास्टर डेटा उनके कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाए ताकि उसे अग्रसारित किया जा सके।

नोडल अधिकारी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कई महाविद्यालयों ने मास्टर डेटा को डिजिटल भी लॉक नहीं किया है। ऐसे महाविद्यालयों को 10 अक्टूबर तक डेटा लॉक करने के निर्देश दिए गए थे। समय पर डेटा न भेजने की वजह से छात्रों की छात्रवृत्ति रुक सकती है।

ये भी पढ़ें – बरेली: डाक टिकट संग्रहण दिवस पर बच्चों ने दी परीक्षा