रामपुर: अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 14 को होगी अगली सुनवाई

रामपुर: अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 14 को होगी अगली सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को इस मामले में नगर निगम लखनऊ के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस के रावत और एफआईआर लेखक की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 14 अक्टूबर को सुनवाई होना है। जबकि …

रामपुर, अमृत विचार। सपा विधायक अब्दुल्ला के जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। सोमवार को इस मामले में नगर निगम लखनऊ के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस के रावत और एफआईआर लेखक की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 14 अक्टूबर को सुनवाई होना है। जबकि पैनकार्ड और पासपोर्ट मामले में 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर: 30 लीटर डीजल से किया गया अंतिम संस्कार, बारिश की वजह से बुझ रही थी चिता

अब्दुल्ला के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जन्म प्रमाण पत्र वाले मुकदमे में अब्दुल्ला के अलावा उनके पिता शहर विधायक आजम खां और मां पूर्व सांसद डा. तजीन फात्मा भी नामजद हैं। मुकदमों की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।

सोमवार को इस मामले में लखनऊ के नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामपुर कोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही पूरी हो गई। इसके अलावा एफआईआर लेखक ऋषिपाल की गवाही पूरी हो गई। अब इस मामले में 14 अक्टूबर को सुनवाई होना है। जबकि पैनकार्ड और पासपोर्ट मामले में 20 अक्टूबर को सुनवाई होना है।

वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि जन्मप्रमाण पत्र मामले एफआईआर लेखक और नगरस्वास्थ्य अधिकारी की गवाही पूरी हो गई है। अब इस मामले में 14 अक्टूबर को सुनवाई होना है।

ये भी पढ़ें- स्मृति शेष: रामपुर के नवाब परिवार को भी बहुत पसंद करते थे मुलायम सिंह यादव