रामदास अठावले और धर्मपाल पहुंचे मेदांता, जाना मुलायम का हाल

लखनऊ, अमृत विचार। नाजुक हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को देखने लगातार दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत में लगातार आठवें दिन सुधार नहीं दिख रहा है। बताया गया मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी …
लखनऊ, अमृत विचार। नाजुक हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को देखने लगातार दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लग रहा है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत में लगातार आठवें दिन सुधार नहीं दिख रहा है। बताया गया मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी क्रिटिकल है। वह लाइफ सेविंग्स ड्रग्स पर हैं। वहीं, रविवार को रामदास अठावले और यूपी भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह मेदांता पहुंचे। वहां उन्होंने अखिलेश से मुलाकात कर सपा संरक्षक का हाल जाना।
आईसीयू में मुलायम सिंह की सेहत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी रखे हुए है। मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-उन्नाव: आखिरी नबी की विलादत पर जिला अस्पताल में मरीजों को बांटे फल