हल्द्वानी: उफनाते नाले के बीच पानी में उतरा बाइक सवार, लोगों ने बचाई जान

हल्द्वानी: उफनाते नाले के बीच पानी में उतरा बाइक सवार, लोगों ने बचाई जान

हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं नदी-नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी के सूर्या देवी नाले भी रविवार को जलस्तर बढ़ने से उफान मारता रहा। ऐसे में एक बाइक सवार युवक जान जोखिम में डाल नाले में उतर गया। ऐसे में मौके पर मौजूद …

हल्द्वानी, अमृत विचार। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। वहीं नदी-नाले उफान पर हैं। हल्द्वानी के सूर्या देवी नाले भी रविवार को जलस्तर बढ़ने से उफान मारता रहा। ऐसे में एक बाइक सवार युवक जान जोखिम में डाल नाले में उतर गया। ऐसे में मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक की जान बचाई।

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार अपनी जान को जोखिम में डालकर नाले को पार करता दिखाई दे रहा है। इस दौरान तेज बहाव होने के चलते युवक बहने लगा। उसे बहता देख स्थानीय लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उफनाते नाले में उतर गए, जहां बमुश्किल बाइक सवार को बचा लिया गया।

पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के चलते सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। गौला व नैनी झील का जलस्तर भी बढ़ता ही जा रहा है। बरसाती नाले को लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। प्रशासन की अपील के बाद भी जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले को लोग पार कर रहें हैं।