बरेली: बीएड की पहले चरण की काउंसिलिंग में 25724 अभ्यर्थियों ने कॉलेज किया चयन

बरेली: बीएड की पहले चरण की काउंसिलिंग में 25724 अभ्यर्थियों ने कॉलेज किया चयन

बरेली, अमृत विचार। बीएड की पहले चरण की काउंसिलिंग के पंजीकरण शनिवार को बंद हो गए। अब दूसरे चरण में 75001 से दो लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों के पंजीकरण होंगे। पहले चरण की काउंसिलिंग में शनिवार रात 8 बजे तक 25996 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण और 25724 ने च्वाइस फिलिंग (कॉलेज चयन) किया था। ये …

बरेली, अमृत विचार। बीएड की पहले चरण की काउंसिलिंग के पंजीकरण शनिवार को बंद हो गए। अब दूसरे चरण में 75001 से दो लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों के पंजीकरण होंगे। पहले चरण की काउंसिलिंग में शनिवार रात 8 बजे तक 25996 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण और 25724 ने च्वाइस फिलिंग (कॉलेज चयन) किया था।

ये भी पढ़ें – बरेली: रेडियोथेरेपी की विधियों और मात्रा पर सर्वमान्य राय बनानी जरूरी

1 से 75 हजार रैंक तक में सिर्फ 35 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण व कॉलेज चयन किया है जो काफी कम है। इसकी वजह से कई विश्वविद्यालय के स्नातक अंतिम वर्ष के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के भी परिणाम देरी से जारी हुए हैं।

पहले चरण की काउंसिलिंग 30 सितंबर से शुरू हुई थी। इसके तहत 7 अक्टूबर तक पंजीकरण और कॉलेज चयन व 8 को कॉलेज चयन किए गए। अब 9 को सीट अलॉट की जाएगी। 9 से 13 तक अभ्यर्थियों को कॉलेज में प्रवेश लेकर व शुल्क जमा कर सीट कंफर्म करानी होगी।

वहीं दूसरे चरण के पंजीकरण भी 9 अक्टूबर को शुरू हो जाएंगे। 10 से 13 अक्टूबर तक पंजीकरण व कॉलेज चयन होगा। 14 को कॉलेज चयन होगा। 15 को सीट अलॉटमेंट और 16 से 19 तक प्रवेश लेकर सीट कंफर्म करानी होगी। 15 से तीसरे चरण की काउंसिलिंग भी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें – बरेली: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के शपथ ग्रहण में शामिल हुए पदाधिकारी

ताजा समाचार

चीन ने ताइवान के पास के इलाकों में शुरू किया बड़ा सैन्य अभ्यास, दी कड़ी चेतावनी
Facebook और Instagram यूजर्स को देने होंगे पैसे ? Meta ने बढ़ाई लोगों की टेंशन
RBI के 90 वर्ष पूरे: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की सराहना, गवर्नर बोले- हम वित्तीय समावेश को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
Heatwave alert : यूपी-बिहार रहे तैयार! इस बार आसमान से बरसेगी आग, IMD ने जारी की चेतावनी 
अनुभवी फॉरवर्ड वंदना कटारिया ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी को कहा अलविदा, बोलीं-भारत की जर्सी पहनने का गर्व हमेशा मेरे मन में गूंजता रहेगा
होटल में गोलीबारी: एक कांस्टेबल समेत चार गिरफ्तार, दो पिस्तौल, एक कार बरामद, जानें पूरा मामला