संभल : पुरानी रंजिश के चलते दलित महिला पर एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी

संभल : पुरानी रंजिश के चलते दलित महिला पर एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी

संभल, अमृत विचार। जिले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। यहां एक दलित महिला के ऊपर एसिड अटैक किया गया है। इस हमले में महिला बुरी तरह से झुलस गई है। महिला की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए मुरादाबाद हायर सेंटर रैफर किया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया …

संभल, अमृत विचार। जिले में एसिड अटैक का मामला सामने आया है। यहां एक दलित महिला के ऊपर एसिड अटैक किया गया है। इस हमले में महिला बुरी तरह से झुलस गई है। महिला की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए मुरादाबाद हायर सेंटर रैफर किया गया है। पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश की वजह से महिला पर एसिड अटैक किया गया है। पुलिस ने पीड़ित महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर भीष्म सिंह,  राहुल और दीपू व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

यह मामला एंचोडा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मंडावली रसलपुर का हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित दलित महिला खेत से पशुओं के लिए चारा लेकर अन्य महिलाओं के साथ घर वापस लौट रही थी। इसी बीच आरोपियों ने अचानक आकर महिला को पकड़ कर उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया। महिला पर एसिड अटैक के बाद आरोपी भाग गए। एसिड अटैक की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन, महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने उसको इलाज के लिए मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि ग्राम प्रधान के चुनाव में उसके परिवार ने आरोपी ग्राम प्रधान के पक्ष में मतदान नहीं किया था, जिसकी वजह से ग्राम प्रधान उसके परिवार से रंजिश मानता आ रहा है। इसी मामले को लेकर ग्राम प्रधान से पहले भी विवाद हुआ था। ग्राम प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पीड़िता के पति ने बताया कि ग्राम प्रधान के चुनाव में वोट न देने की पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान द्वारा उस पर एसिड अटैक किया गया है।

संभल पुलिस के मुताबिक, प्रकरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा नामित तीन अभियुक्तों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, विस्तृत जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : संभल: स्थापना दिवस पर RSS का पथ संचलन, जुलूस निकालने की जिद पर अड़े स्वयंसेवक

ताजा समाचार

पहलगाम हमले पर दुनियाभर से मिला भारत को समर्थन, ट्रम्प, पुतिन समेत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने की निंदा 
बरेली: हाउस टैक्स जमा न करने वालों के लिए खुशखबरी, तीन महीने के लिए मिला मौका... 10% की छूट
कांग्रेस का छात्र नेता सीएसए छात्रावास से निष्कासित; Kanpur में बीते दिनों मोहन भागवत को गंगा जल देने की कोशिश की थी
अक्षय तृतीया पर शगुन तक सिमट जाएगा सर्राफा बाजार, आसमान छू रहे सोने-चांदी के दाम
कानपुर में माता प्रसाद पांडेय बोले- सपा के शुरू किए काम ही आगे बढ़ा रही भाजपा...सोच सांप्रदायिक, विकास के खांचे में फिट नहीं 
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में 42 अभ्यर्थियों से की गई वसूली, कई शिक्षक रडार पर, STF कर रही कॉलेजों में नेटवर्क तलाश