बैंक खातों में करोड़ों आने के मामले में मुरादाबाद-संभल में सीबीआई छापा

संभल/कुंदरकी, अमृत विचार। सीबीआई ने करीब एक साल पहले करोड़ों रुपये बैंक खातों में आने के मामले में बुधवार को मुरादाबाद और संभल जिले में कई जगह छापेमारी की। मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र और संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी के बाद कई लोगों को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई। सीबीआई की टीम संभल में जींस कारोबारी से घंटों पूछताछ के बाद उसे हिरासत में ले लिया और साथ ले गई।
मुरादाबाद और संभल जिले के कई लोगों के खातों में करीब एक साल पहले करोड़ों रुपये आए थे। इसकी जानकारी होने पर मामले की छानबीन शुरू हुई। ऑन लाइन फ्राड करके पैसे अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को सुबह सात बजे मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव में छापा मारा। चर्चा है कि सीबीआई की टीम ने गांव के तीन-चार लोगों से घंटों पूछताछ की। इस मामले में आरोपी दो लोग सीबीआई टीम को मिले नहीं। इनके खातों से करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन होने की सूचना है। इसके बाद सीबीआई ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया और अपने साथ संभल ले गई। सीबीआई टीम ने संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय में जींस कारखाना स्वामी के घर पर छापेमारी की। सीबीआई ने कारखाना स्वामी से घंटों तक पूछताछ की।
इसके साथ ही घर में रखे तमाम दस्तावेजों की जांच पड़ताल की। कहा जा रहा है कि कारखाना स्वामी के संभल की भारतीय स्टेट बैंक शाखा के अकाउंट में एक साल पहले अचानक ढाई करोड़ रुपये आए थे। मामला जानकारी में आते ही बैंक ने कारोबारी का अकाउंट फ्रीज कर दिया था। बैंक ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी तो फिर इस बाद की पड़ताल शुरू हुई कि यह रकम आई कहां से थी।
बाद में इस मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई ने संभाल लिया था। जांच के दौरान ही यह बात भी सामने आई थी कि जींस कारोबारी ने मोहल्ले के 20 लोगों के अकाउंट भी बैंक में खुलवाये थे और उनके खातों में भी रकम आई थी, जिनके खातों में रकम आई उनसे कहा गया था कि उनके खातों में धान बिक्री का पैसा आया है। कारोबारी ने खातों में आई रकम निकलवाकर ले ली थी। सीबीआई टीम दोपहर 2 बजे जींस कारोबारी और अन्य लोगों को अपने साथ लेकर चली गई। इस बारे में मुरादाबाद और संभल पुलिस के अफसर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।