संभल: स्थापना दिवस पर RSS का पथ संचलन, जुलूस निकालने की जिद पर अड़े स्वयंसेवक

संभल: स्थापना दिवस पर RSS का पथ संचलन, जुलूस निकालने की जिद पर अड़े स्वयंसेवक

संभल, अमृत विचार। सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने शहर में जुलूस निकाला। जुलूस से पहले संघ के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजन कर शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद नगर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर संघ सेवकों …

संभल, अमृत विचार। सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों ने शहर में जुलूस निकाला। जुलूस से पहले संघ के पदाधिकारियों ने विधिवत पूजन कर शस्त्रों का पूजन किया। इसके बाद नगर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर संघ सेवकों का सम्मान किया।

यह भी पढ़ें- संभल: युवती से दुष्कर्म के मामले में आरपीएफ कर्मी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

जुलूस प्रेम वाटिका से आरंभ होकर शहर की विभिन्न सड़कों से गुजरा। कुछ दूर चलते निर्धारित मार्ग हट कर जुलूस के चलने वाले जुलूस को संग चल रहे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने जुलूस को रोक दिया। जिस पर स्वयंसेवकों की पुलिस प्रशासन से काफी देर नोकझोंक भी हुई।बुधवार को विजयदशमी के उपलक्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्वयंसेवकों ने प्रेम वाटिका बरेली सराय से जुलूस निकाला।

बरेली सराय स्थित प्रेम वाटिका में पहले एकत्र हुए किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान अनुज विमान संघ चालक श्रीमान अरविंद अरोड़ा नगर संचालक श्रीमान प्रेमजी रस्तोगी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजू रस्तोगी एडवोकेट ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्वलित किया इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता अनुज ने कहा भगवान श्री राम के तरह सभी स्वयंसेवकों को मर्यादित आचरण अपने जीवन में लाना चाहिए और और शस्त्र का भी पर्याप्त ज्ञान लेना चाहिए।

जरूरत पड़ने पर पापी का विनाश करने के लिए भगवान श्रीराम की तरह शस्त्र उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए अपनी शक्ति का जुनून समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए इसके उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने नगर के विभिन्न मार्गो से पथ संचलन किया पगसंजन प्रेम वाटिका से शुरू होकर जनपता पेट्रोल पंप से यशोदा चौराहा, शंकर कालेज चौराहा, से पुराना तहसील रोड से कोतवाली से बाजार गंज से छंग्गा मल की कोठी से सुनहारों वाली गली से होकर टंडन का चौराहा ,डाकचााना रोड कश्यप मोहल्ल से सरथल चौकी रोड से होते हुए दुर्गा कालोनी में जाकर समाप्त हुआ।

हालांकि जुलूस में शामिल स्वयंसेवक ने डाका खाना रोड से जामा मस्जिद के सामने से जुलूस निकालने के लिए चल जामा मस्जिद की जुलूस लेकर चल दिये। जिस पर सुरक्षा में साथ चले एसपी संभल श्रीशचंद और एसडीएम विनय कुमार मिश्रा व सीओ संभ्ज्ञल जितेंद्र ने जुलूस को पुलिस रिपोर्ट में दर्ज मार्ग से ही निकाले जाने की बात कही तो इस स्वयंसेवक और पुलिस प्रशासन के बीच काफी देर नोक झोंक हुई । स्वयंसेवक जामा मस्जिद के सामने वाले मार्ग से जुलूस निकालने की बात पर अड़े रहे। लेकिन पुलिस प्रशासन ने जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से ही निकल वाया। जिस पर स्वयं सेवक को प्रशासन की बात माननी पड़ी।

यह भी पढ़ें- संभल: अब हसीना बेगम अस्पताल में भी आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को मिलेगा इलाज