मुरादाबाद : सपा सांसद डॉ. एसटी हसन बोले- गरबा पूजा पद्धति, न हो राजनीतिक नुमाइश

मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद डा. एसटी हसन का कहना है कि गरबा एक पूजा पद्धति है। उसकी राजनीतिक नुमाइश नहीं होनी चाहिए। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक है। देर शाम सांसद ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनका हाल भी जाना। सांसद डा. एसटी हसन मीडिया में उनके गरबा को लेकर चल …
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद डा. एसटी हसन का कहना है कि गरबा एक पूजा पद्धति है। उसकी राजनीतिक नुमाइश नहीं होनी चाहिए। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत काफी नाजुक है। देर शाम सांसद ने मेदांता अस्पताल पहुंचकर उनका हाल भी जाना।
सांसद डा. एसटी हसन मीडिया में उनके गरबा को लेकर चल रहे बयान पर अमृत विचार से बातचीत करते हुए कहा कि किसी कार्यक्रम में 60 विदेशी मेहमानों के सामने गरबा की नुमाइश कराना उचित नहीं है। इसमें अपनी बहन बेटियां शामिल होती हैं। यह पूजा पद्धति है, इसका सम्मान है और करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ाव है। इसके विदेशी राजनयिकों के सामने प्रदर्शन को वह व्यक्तिगत रूप से उचित नहीं मानते। बता दें कि नवरात्र में गुजरात के बड़ोदरा में विदेशी राजनयिकों की उपस्थिति में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत के बारे में उन्होंने कहा कि हालत नाजुक है। सपा मुखिया अखिलेश यादव, परिवार व पार्टी के अन्य लोगों से लगातार संपर्क में हूं। राष्ट्रीय अखिलेश यादव से मेदांता अस्पताल में मुलाकात हुई है। इसमें सपा संरक्षक की तबीयत के बारे में जानकारी ली है। सांसद ने कहा मुलायम सिंह यादव समाजवाद के सच्चे सिपाही हैं। सभी उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। बताया कि जहां तक उन्हें याद है आखिरी बार सपा संरक्षक 2014 में मुरादाबाद में उनके लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आए थे। शायद उसके बाद उनका यहां आना नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नहीं चेते तो बढ़ेगी डेंगू- मलेरिया के मरीजों की संख्या