रुद्रपुर: राजधानी के बाद अब यूएस नगर व चंपावत के पशु भी होंगे डिजिटल

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड में पशुओं को डिजिटल करने के लिए सभी जिलों में तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के 37 पशु अस्पताल नेशनल डिजिटल लाइव स्टॉक मिशन के तहत डिजिटल होंगे। यहीं नहीं इससे कई बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा। दोनों जिलों में भारत सरकार की ओर …

रुद्रपुर, अमृत विचार। उत्तराखंड में पशुओं को डिजिटल करने के लिए सभी जिलों में तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले के 37 पशु अस्पताल नेशनल डिजिटल लाइव स्टॉक मिशन के तहत डिजिटल होंगे। यहीं नहीं इससे कई बेरोजगारों को भी रोजगार मिलेगा। दोनों जिलों में भारत सरकार की ओर से कुल 37 डाटा ऑपरेटरों की तैनाती की जाएगी।

बता दें कि भारत सरकार की ओर से सबसे पहले देहरादून व हरिद्वार जिले के पशु अस्पतालों को डिजिटल किया गया। उसके बाद पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले को चुना गया है। दोनों जिलों के पशु अस्पतालों के डिजिटल होने के बाद एक क्लिक पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जरूरी जानकारी मिल सकेगी।

पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सभी अस्पतालों को कंप्यूटर से लैस किया जाएगा। उसके बाद डाटा ऑपरेटरों की तैनाती होगी। डाटा ऑपरेटरों की ओर से अस्पताल में पशुओं के किए गए इलाज, एआई (कृत्रिम गर्भाधान), पशुओं को दी गईं दवाओं का विवरण समेत सभी चिकित्सा कार्यों को प्रत्येक दिन ऑनलाइन अपलोड करना होगा। चंपावत जिले के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएस भंडारी ने बताया कि जिले में 15 पशु अस्पताल डिजिटल होंगे।

इससे यह पता चलेगा कि प्रतिदिन किन अस्पतालों में कितने पशुओं का इलाज हुआ है। साथ ही जिले में पशुओं की कितनी संख्या है। पशु अस्पतालों के डिजिटल होने से जिले की प्रगति रिपोर्ट भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी।

इधर, भारत सरकार की ओर से 10 अक्तूबर को यूएस नगर व चंपावत जिले के पशु चिकित्सकों, पशुधन प्रसार अधिकारियों व कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी। भारत सरकार की ओर से पशुपालन विभाग को लिंक भेजा जाएगा। लिंक के जरिए दोनों जिले के अधिकारी व कर्मचारी ऑनलाइन ट्रेनिंग से जुड़ेंगे। इसमें पशु अस्पतालों के डिजिटल होने के बाद होने वाले कार्यों को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी।