लखनऊ : पत्नी की निर्मम हत्या करने के बाद फंदा लगाकर पति ने दी जान

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के तालकटोरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत केतन विहार में उस वक्त हडकम्प मच गया। जब एक युवक ने अपनी पत्नी की बट्टे से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के तालकटोरा थानाक्षेत्र अन्तर्गत केतन विहार में उस वक्त हडकम्प मच गया। जब एक युवक ने अपनी पत्नी की बट्टे से कूचकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।
इस सम्बन्ध में तालकटोरा थाना प्रभारी रीकेश कुमार सिंह के मुताबिक, केतन विहार निवासी ठेकेदार कुलवंत सिंह (43) ने पत्नी पुष्पा (38) की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। ठेकेदार ने सिल बट्टे से पत्नी के सिर पर लगातार हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर जान दे दी। दंपती के बड़े बेटे शरद ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी थी। पूछताछ में शरद ने बताया कि वह अपने छोटे भाई अनिरूद्ध के साथ कामकाज के सिलसिले से बाहर गया था।
दोपहर 12 बजे वह घर लौटा तो उसने अपनी मां को मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया। दूसरे कमरे में पिता को फंदे से लटकता देखा। घर का नराजा देखकर दोनों भाईयों की चीख-निकल पड़ी। इसके बाद शरद ने पुलिस को सूचना दी। शरद ने बताया कि उसकी मां फोन पर किसी अन्य युवक से बातचीत करती थी। उसके पिता से मना करते थे। इस बात पर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। कई बार मां-बाप के बीच मारपीट हो चुकी है। बच्चों को इस बात अंदाजा नहीं था कि उनके पिता इतना खौफनाक कदम उठा लेंगे।
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है। मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। बता दें कि दंपती की मौत के बाद कॉलोनी वासियों की घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। इस घटना के बाद शदर और अनिरूद्ध का रो-रोकर बुरा हाल है। शरद ने बताया कि उनके पिता घर बनाने का ठेका लेते थे। अनजान शख्स से बातचीत करने पर उनके घर की खुशियों में ग्रहण लग गया। मोबाइल पर उनकी मां किस शख्स से बात करती थीं। यह जानकारी उन्हें नहीं है।
थाना प्रभारी ने बताया कि ठेकेदार की पत्नी किसी अनजान शख्स ने कॉल पर बात करती थी। जिस वजह से ठेकेदार ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फंदा लगाकर जान दे दी। अब पुलिस ने दंपती के मोबाइल की सीडीआर खंगालने में जुटी है। यह जानकारी हो सके कि ठेकेदार की पत्नी किससे बात करती थी। युवक के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है। जिससे जानकारी हो सके कि उसकी कुलवंत से भी इधर कोई बात तो नहीं हुई। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : फिल्म देखकर रची पत्नी की हत्या की साजिश, बोरी में शव भरकर घाघरा में फेंका