काशीपुर: नौकरी का झांसा देकर 8.25 लाख ठगे, दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

काशीपुर, अमृत विचार। सचिवालय में पुत्र की नौकरी लगवाने का झांसा देकर रिटायर्ड राजस्व उपनिरीक्षक से 8.25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। मोहल्ला आर्य नगर निवासी शिव स्वरूप सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर …

काशीपुर, अमृत विचार। सचिवालय में पुत्र की नौकरी लगवाने का झांसा देकर रिटायर्ड राजस्व उपनिरीक्षक से 8.25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला आर्य नगर निवासी शिव स्वरूप सिंह ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 2 मार्च 2019 को बैंक कॉलोनी निवासी हरिदास सिंह ने झांसा देकर देहरादून सचिवालय में मेरे मित्र राजीव पाडे निवासी प्रेम नगर सचिव हैं। आपके बेटे राहुल कुमार की सरकारी नौकरी देहरादून में लगवा दूंगा। 3 मार्च 2019 को सुबह हरिदास सिंह का फोन आया कि सचिवालय में एक पद रिक्त है। नौकरी के लिए 7 लाख रुपये खर्च आएगा।

7 मार्च 2019 को सुबह वह उसके घर आकर रुपये देने को कहने लगे। उन्होंने 4 लाख रुपये उनको दे दिए। इसके बाद वह पुत्र राहुल को कार से देहरादून ले गए। देहरादून पहुंचने पर हरिदास नौकरी के लिए 8 लाख रुपये की मांग करने करने लगा। वहां से लौटने पर अगले दिन दिन 8 मार्च 2019 को शेष 4 लाख रुपये की मांग करने लगा। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग तिथियों में उन्हें चार लाख रुपये और दिए। 9 सितंबर 2019 को हरिदास सिंह ने प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर 25 हजार मांगे। यह रकम पुत्र के खाते से पेटीएम के माध्यम से राजीव के खाते में जमा कराए गए।

11 मार्च 2020 को राजीव ने उसके पुत्र को देहरादून बुलाया। नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे 8,25,000 रुपये ठग लिए हैं। रकम वापस मांगने पर उसने मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया है। 6 सितंबर 2021 को वह अपने रुपये लेने हरिदास के घर गया तो उसने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। 6 सितंबर 2021 को कोतवाली काशीपुर में तहरीर दी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हरिदास व राजीव के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।