मिसिंग : कोचिंग पढ़ने निकला छात्र रास्ते से लापता

मिसिंग : कोचिंग पढ़ने निकला छात्र रास्ते से लापता

अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के साकिन बरिया देई गांव से कोचिंग पढ़ने गया कक्षा 9 का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। कोचिंग से देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस दी …

अमृत विचार, मिल्कीपुर/ अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के साकिन बरिया देई गांव से कोचिंग पढ़ने गया कक्षा 9 का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। कोचिंग से देर शाम तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस दी है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पिता अजय यादव निवासी साकिन बरिया देई ने आरोप लगाया है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र अमन यादव बीते 27 सितंबर को शाम लगभग 4 बजे घर से कोचिंग के लिए कुचेरा बाजार गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा।

उन्होंने बताया कि शाम तक घर न लौटने पर जब कोचिंग संचालक से जानकारी की तो पता चला कि छात्र कोचिंग आया ही नहीं था। उनका कहना है कि काफी खोजबीन की गई, लेकिन बेटे का पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। छात्र की खोजबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- गोंडा : कोचिंग से लौटते समय लापता हुई नाबालिग छात्रा दो घंटे में बरामद