कानपुर: बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट के फिर से जांच को भेजे गए नमूने, मुख्तार ने की थी अपील

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर हिंसा के मामले में गिरफ्तार मुख्तार बाबा के खिलाफ लगातार जांच चल रही है। बाबा बिरयानी की रेव मोती गुटैया, स्वरूपनगर समेत पांच शाखाएं जिनके खाने के पदार्थों के नमूने फेल होने के बाद सील किए गए थे उन्हें खोलने के लिए एक बार फिर से नमूनें जांच को लैंब भेजे …
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर हिंसा के मामले में गिरफ्तार मुख्तार बाबा के खिलाफ लगातार जांच चल रही है। बाबा बिरयानी की रेव मोती गुटैया, स्वरूपनगर समेत पांच शाखाएं जिनके खाने के पदार्थों के नमूने फेल होने के बाद सील किए गए थे उन्हें खोलने के लिए एक बार फिर से नमूनें जांच को लैंब भेजे गए हैं। मुख्तार बाबा की तरफ से एक माह पहले दोबारा सैंपलों की जांच करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में अपील की गई थी।
मुख्तार बाबा कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हाशमी का बेहद करीबी और फाइनेंसर निकला था। मुख्तार बाबा को कानपुर हिंसा में संलिप्त होने के आरोप में एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। बाबा बिरयानी को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने कानपुर हिंसा की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी जफर हाशमी को गिरफ्तार किया था।
मुख्तार पर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन पर बाबा बिरयानी की सभी दुकानों से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सैंपल लिया था। सभी सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल होने के बाद स्वरूप नगर, साउथ एक्स मॉल, जेड स्क्वायर, रेव मोती गुटैया, आर्य नगर को सील कर दिया गया। दुकानों को फिर से खोलने के लिए बाबा की तरफ से खाद्य विभाग में दोबारा सैंपलों की जांच कराने की अपील की गई थी। विभाग ने सभी दुकानों के नमूने फिर से जांच को भेजे हैं। इस जांच में जो भी खर्च आएगा वो दुकान मालिक ही करेगा।
दोबारा खाद्य पदार्थों नमूने जांच को लैब भेजे गए हैं। ये नियम है अगर कोई दुकानदार दोबारा जांच कराना चाहता है तो उसके खर्च से नमूने की जांच होती है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। – विजय प्रताप सिंह, अपर खाद्य सुरक्षा अधिकारी
ये भी पढ़ें-अल्मोड़ा: कृषि एक्सपर्ट ने बेहतर खेती के लिए किसानों को दिए टिप्स, बोले- कृषि में सुधार जरूरी