बहराइच : गोशाला में मिले लंपी वायरस के चार मवेशी, चल रहा इलाज

बहराइच : गोशाला में मिले लंपी वायरस के चार मवेशी, चल रहा इलाज

अमृत विचार, बहराइच। शहर के गुल्लावीर में स्थित गोशाला में चार गाय लंपी वायरस की चपेट में आ गए हैं। सूचना मिलने सीवीओ की अगुवाई में टीम पहुंची। इलाज कर मवेशियों को टीका लगाया गया है। पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक काफी हद तक संक्रमित मवेशियों की हालत में सुधार आ गया है। शहर के गुल्लावीर …

अमृत विचार, बहराइच। शहर के गुल्लावीर में स्थित गोशाला में चार गाय लंपी वायरस की चपेट में आ गए हैं। सूचना मिलने सीवीओ की अगुवाई में टीम पहुंची। इलाज कर मवेशियों को टीका लगाया गया है। पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक काफी हद तक संक्रमित मवेशियों की हालत में सुधार आ गया है।

शहर के गुल्लावीर मोहल्ला में अग्रसेन गोशाला का संचालन होता है। यहां के गोशाला में कई मवेशी बीमार हो गए। उनके शरीर में चक्खत्ते पड़ गए। सूचना पशु विभाग को दी गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार टीम के साथ गोशाला पहुंचे। यहां पर चार मवेशी लंपी वायरस की चपेट में मिले।

डॉक्टर राजेंद्र ने बताया कि वायरस से संक्रमित मवेशियों का इलाज शुरू किया गया। टीका लगाया गया। जिसमें सभी संक्रमित मवेशी की हालत में सुधार आ गया। उन्होंने बताया कि एक प्रतिशत बीमारी संक्रमित मवेशियों में बची है। शेष कवर हो गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार ने बताया कि गोशाला में अन्य मवेशी बांधे हुए हैं। लेकिन जिनमें संक्रमण मिला है, उन्हे अलग बांधकर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मवेशियों के चारा को धुलवाकर खिलाएं। आसपास सफाई भी रखें। जिससे मवेशियों को संक्रमण से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: लंपी वायरस की रोकथाम के लिए 36 टीमों का गठन