सरेनी के पूर्व विधायक ने कानपुर विश्वविद्यालय में बनवाया एक करोड़ की लागत से अतिथिगृह
अमृत विचार, रायबरेली। सरेनी से पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में एक करोड़ रुपए दान देकर अपनी मां राम कुमारी देवी की स्मृति में एक अत्याधुनिक अतिथि गृह का कराया है। जिसका मंगलवार को उन्होंने खुद लोकार्पण किया है। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में मंगलवार को पूर्व विधायक ने अपनी पत्नी …
अमृत विचार, रायबरेली। सरेनी से पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने कानपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में एक करोड़ रुपए दान देकर अपनी मां राम कुमारी देवी की स्मृति में एक अत्याधुनिक अतिथि गृह का कराया है। जिसका मंगलवार को उन्होंने खुद लोकार्पण किया है।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में मंगलवार को पूर्व विधायक ने अपनी पत्नी रंभा सिंह के साथ अतिथि गृह का लोकार्पण किया है | इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि हर कोई यही सोचता है कि क्या वह दान दे सकता है, मगर वह यह नहीं सोचता कि इस पुण्य कार्य से वह क्या पा सकता है |उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार ने उनके द्वारा दी गई धनराशि का सदुपयोग किया है |
इसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं | कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने पूर्व विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अतिथि गृह का निर्माण पूर्व विधायक के विशेष सहयोग से संभव हो सका है | कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने अतिथि गृह को अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित कर तैयार करवाया है।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, कमला नेहरू पीजी कॉलेज तेजगांव के प्राचार्य डॉ पी.के. श्रीवास्तव, प्रबंध समिति सदस्य राघवेंद्र सूर्यवंशी, अनूप सिंह सहित विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- बांदा : कृषि विश्वविद्यालय में यूपी कैटेट की ऑफलाइन काउन्सिलिग का आयोजन