कानपुर में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़...एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार; खड़ी गाड़ियों से डीजल-पेट्रोल लूट लेते थे...

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस की बदमाश से शिवराजपुर के काकूपुर मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। जिसमें थाना प्रभारी जनार्दन यादव बाल-बाल बच गये। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
थाना प्रभारी अरौल को सूचना मिली की खड़ी गाड़ियों से धमकाकर डीजल-पेट्रोल लूटने वाले बदमाश भागने की फिराक में है। सूचना पर अरौल प्रभारी ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इस दौरान कार शिवराजपुर टोल प्लाजा के पास गांव में उतर गई।
काकुपुर निहाल गांव के पास वह मारुति स्विफ्ट आती हुई दिखाई दी। जिस पर शिवराजपुर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम से अपने को घिरता देख वह अपराधी अपनी गाड़ी छोड़ कर के भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली जा लगी। जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये।
पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नपाम फर्रुखाबाद माधोपुर निवासी मोनू उर्फ अजमेंद्र बताया। जिसके कब्जे से स्विफ्ट गाड़ी, दो तमंचे, 11 केन, पंप और जाली काटने की आरी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि फरार साथियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।