लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 

लखीमपुर खीरी: युवक को कनाडा का पकड़ा दिया फर्जी टिकट, ठगी का शिकार होने पर कराई FIR 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: कनाडा का फर्जी टिकट देकर जालसाजों ने युवक से एक लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित का पुत्र जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। तब उसे टिकट फर्जी होने की बात पता चली। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सदर कोतवाली के गांव रंजीत पुरवा मजरा बरौला निवासी गुरमुख सिंह ने बताया कि उसके पुत्र मानसिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा जाना था। उन्होंने हवाई जहाज का टिकट बुक कराने के लिए परिचित मौजमाबाद निवासी रमनदीप सिंह के कहने पर गोमतीनगर लखनऊ निवासी शहबाज खां उर्फ फैजी से हवाई जहाज की टिकट सात मई 2023 में पुत्र के नाम से दिल्ली से कनाडा की यात्रा के लिए 23 अगस्त को हवाई जहाज की बुक कराई थी। 

पूरी धनराशि एक लाख बारह हजार रुपये अपने खाते से आरोपी शहबाज खां के बैंक खाते में स्थानांतरित किए। नियत तिथि को उसका पुत्र मान सिंह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने यह कहते हुए मान सिंह को एयरपोर्ट में नहीं घुसने दिया कि उसकी टिकट फर्जी है।

उसी दिन उन्होंने व पुत्र ने कई बार आरोपियों को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की। जैसे तैसे रुपयों की तत्काल व्यवस्था कर अर्जेंट टिकट महंगे दामों पर खरीद कर कनाडा भेजा। उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। थाना फूलबेहड़ पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

ताजा समाचार

GT vs MI : हार के बाद हार्दिक पांड्या बोले-हमने गलतियां की और मैदान पर पेशेवर रवैया नहीं दिखाया  
62,382 विद्यार्थियों का आज होगा सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश, 31 मार्च को जारी होगी मेरिट लिस्ट
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 88,085.89 करोड़ रुपये बढ़ा, एचडीएफसी बैंक को हुआ सबसे अधिक लाभ
शाहजहांपुर: पति और बच्चों की मौत के बाद बदहवास कौशल्या, रोते-रोते हो गई बेहोश
मुरादाबाद : नवरात्र के पहले दिन काली माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए मां के दर्शन और प्रसाद चढ़ाया 
Bareilly: पुराने जख्म! जस्टिस वर्मा का वो फैसला जिसे आज तक नहीं भूले पप्पू भरतौल