बांदा: खुल गये मां के दरबार, देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
बांदा, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मौसम साफ होने के कारण पहले दिन से भी ज्यादा भीड़ रही। देवी मंदिरों में जलाभिषेक के साथ ही दर्शनों के लिये उमड़े जनसैलाब से सुबह से शाम तक सड़कों पर कई बार जाम लगा। शाम को मातारानी के पांडालों में आरती के बाद समय से पट …
बांदा, अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मौसम साफ होने के कारण पहले दिन से भी ज्यादा भीड़ रही। देवी मंदिरों में जलाभिषेक के साथ ही दर्शनों के लिये उमड़े जनसैलाब से सुबह से शाम तक सड़कों पर कई बार जाम लगा। शाम को मातारानी के पांडालों में आरती के बाद समय से पट खुले और भारी तादाद में मां के भक्तों ने दर्शन लाभ लिया।
नवरात्र के पहले दिन बारिश हो जाने के कारण मूर्ति पांडाल आयोजकों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश की आशंका को देखते हुए अधिकांश आयोजकों ने पांडालों में तिरपाल और पॉलीथीन का इंतजाम कर लिया है। हालांकि आज सुबह से ही मौसम साफ रहा और कड़ी धूप को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि मानसून ने मातारानी की बैठकी के दिन अपना हल्का प्रकोप दिखाने के बाद विदाई ले ली है।
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सुबह के समय हल्के कोहरे के अलावा मौसम साफ रहेगा। मौसम साफ होने के कारण आज दूसरे दिन मातारानी के दर्शनों के लिये जबरदस्त भीड़ हुई। महेश्वरी देवी, काली देवी, मरही माता और चौंसठ जोगिनी मंदिर में जलाभिषेक के लिये महिलाओं की सुबह से कतारें लगी रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के लिये मंदिरों के भीतर महिला पुलिस कांस्टेबिल तो बाहर होमगार्ड्स की तैनाती रहने से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मंदिर कमेटी और पांडाल आयोजकों के स्वयंसेवी कार्यकर्ता भी भीड़ को संभालने में सहयोग करते नजर आये।
यह भी पढ़ें-चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस और ट्विटर को महिला आयोग ने जारी की समन