PM Modi Japan Visit: पीएम मोदी ने शिंजो आबे को दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री किशिदा के साथ की कई मुद्दों पर चर्चा
तोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान का दौरा खत्म कर भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने तोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में मंगलवार को उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे से अकासाका पैलेस में मुलाकात की …
तोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान का दौरा खत्म कर भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी ने तोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में मंगलवार को उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शिंजो आबे की पत्नी अकी आबे से अकासाका पैलेस में मुलाकात की और इस अपूरणीय क्षति पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
पीएम मोदी ने शिंजो आबे को याद करते हुए ट्वीट किया कि जब मैं इस साल की शुरुआत में टोक्यो में था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पूर्व पीएम आबे के राजकीय अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के लिए वापस आऊंगा। वह एक महान नेता, एक असाधारण व्यक्ति और भारत-जापान मित्रता में विश्वास करने वाले व्यक्ति थे, वह लाखों लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे।
When I was in Tokyo earlier this year, little did I imagine I would be back for the solemn programme of former PM Abe’s state funeral. He was a great leader, a phenomenal individual and someone who believed in India-Japan friendship. He shall live on in the hearts of millions! pic.twitter.com/VwN5iufP6g
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने तोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में मंगलवार को उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री किशिदा के साथ संक्षिप्त मुलाकात की।
जापान के पीएम के साथ की बैठक
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम शिंजो आबे के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और एक मुक्त, खुले व समावेशी इंडो-पैसिफिक को साकार करने की दिशा में एक साथ काम करने पर भी उपयोगी आदान-प्रदान हुआ। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री किशिदा के साथ सार्थक बैठक हुई। हमने विभिन्न द्विपक्षीय विषयों पर चर्चा की। मैंने पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया।
Had a fruitful meeting with PM Kishida. We discussed various bilateral subjects. I conveyed my condolences on the tragic demise of former PM Shinzo Abe. @kishida230 pic.twitter.com/B46HQ4tbca
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पीएम मोदी की टोक्यो की मार्मिक यात्रा का समापन हो गया है। जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की विरासत और पीएम मोदी व पीएम किशिदा की प्रतिबद्धता भारत-जापान साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाती रहेगी।
PM @narendramodi concludes a poignant visit to Tokyo.
The legacy of former PM Shinzo Abe and the commitment of PM @narendramodi & PM @kishida230 will continue to guide the India-Japan partnership to new heights. pic.twitter.com/reeHp5vvni
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 27, 2022
गौरतलब है कि आबे की आठ जुलाई को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह दक्षिणी जापानी शहर नारा में चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव गुट की अर्जी की खारिज, ‘चुनाव आयोग की कार्रवाई पर SC से रोक नहीं’