बरेली: तीन दिन में नगर आयुक्त को दें निरीक्षण रिपोर्ट: मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के छह कार्यों का निरीक्षण कर मांगी गई रिपोर्ट नहीं दे पाने पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने नाराजगी जताते हुए तीन दिन में नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर फटकार लगाते हुए तय समय में सभी कार्य गुणवत्ता के …
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के छह कार्यों का निरीक्षण कर मांगी गई रिपोर्ट नहीं दे पाने पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने नाराजगी जताते हुए तीन दिन में नगर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश अफसरों को दिए। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति पर फटकार लगाते हुए तय समय में सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: अनाथ बच्चों के खातों में जल्द पहुचेंगे 49 लाख, धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू
सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में जब उन्होंने प्रगति जानी तो पता चला कि जीआईसी में स्मार्ट क्लासेज, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में लैब निर्माण और रायफल क्लब में कमेटी बनाकर सुझाव मांगने आदि की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। उन्होंने संबंधित अफसरों से इसकी नाराजगी व्यक्त की और प्रगति जानीं। उन्हें बताया गया कि स्मार्ट क्लासेज का काम पूरा हो गया है। लैब का काम चल रहा है और रायफल क्लब कमेटी के सुझाव अभी आए नहीं है। उन्होंने तीन दिन में नगर आयुक्त को सभी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त, बरेली मण्डल/अध्यक्ष, बरेली स्मार्ट सिटी लि0, बरेली द्वारा #स्मार्ट_सिटी के कार्यो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारीगणों को आवश्यक निर्देश दिये गये। @CMOfficeUP
@ChiefSecyUP
@UPGovt pic.twitter.com/FtlDGVBWMj— Commissioner, Bareilly Division (@CommissionerBa1) September 26, 2022
मार्च 2023 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश
आयुक्त सभागार में समीक्षा में नगर आयुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत गठित सदस्यों की टीम द्वारा 12 परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें 6 की निरीक्षण रिपोर्ट ही उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने सभी कार्य संस्थाओं को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहा है,उनको शीघ्र ही पूर्ण किया जाए।
मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत परियोजनाओं में अवशेष निर्माण कार्यों को मार्च 2023 तक हर हाल में पूरा कराएं। संजय कम्युनिटी हाल के पास तालाब के सौंदर्यीकरण में मेंटेनेंस सहित अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में में जो कमियां है, उनको शीघ्र पूरा करने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त , मुख्य अभियंता वीके सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम पंकज यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- बरेली: 29 सितंबर को लगेगा मेगा कैंप, 18 वर्ष से ऊपर के लोग करा सकते हैं वैक्सीनेशन