लखनऊ : अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने शुरू किया अनशन… जानें क्या है पूरा मामला
अमृत विचार, लखनऊ।अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिली सुरक्षा भी वापस कर दी है। बताया जा रहा है कि अपने ही घर में नजरबंद किए जाने से आहत शिशिर चतुर्वेदी ने अन्न जल त्याग …
अमृत विचार, लखनऊ।अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिली सुरक्षा भी वापस कर दी है। बताया जा रहा है कि अपने ही घर में नजरबंद किए जाने से आहत शिशिर चतुर्वेदी ने अन्न जल त्याग दिया है।
दरअसल, अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी बीते 2 महीने में 5 बार नजर बंद हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि वह हिंदुत्व की बात करते हैं। इसलिए अधिकारी उनका दमन करने पर आतुर है। उनका लगातार उत्पीड़न हो रहा है।
शिशिर चतुर्वेदी इससे पहले लाल सिंह चड्ढा फिल्म का विरोध,हैदराबाद के विधायक राजा सिंह के समर्थन,नुपुर शर्मा के समर्थन ,लुलु मॉल में सुंदरकांड करने जाने पर नजरबंद किए जा चुके हैं और आज पीएफआई पर बैन लगाने का ज्ञापन देने जाने पर नजरबंद किये गए हैं।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: पुलिस ने पार्क में नहीं होने दिया गणेश पूजा का आयोजन, हिंदू महासभा ने लगाया यह बड़ा आरोप